Big news : अब इन Jio यूजर्स को देने होंगे 400 रुपए एक्स्ट्रा

अप्रैल यानी आज से रिलायंस जियो यूजर्स के लिए फ्री सर्विस खत्म होने वाली थी, लेकिन 31 मार्च को मुकेश अंबानी ने एक बार फिर यूजर्स को बिग सरप्राइज दे दिया। पहला ये कि अब प्राइम मेंबरशिप को यूजर 15 अप्रैल तक ले सकेंगे। और दूसरा मेंबरशिप लेने के बाद जो यूजर्स 15 अप्रैल से पहले 303 या उससे अधिक वाला रिचार्ज कराता है तब उसे अगले 3 महीने तक सभी सर्विस फ्री दी जाएंगी। ये प्लान प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए है, लेकिन जुलाई के बाद से पोस्टपेड यूजर्स को 400 रुपए की सिक्युरिटी मनी जमा कराना होगी। अंबानी की कंपनी ने 31 मार्च खत्म होते ही पोस्टपेड यूजर्स के लिए कुछ नई कंडीशन बना दी है।

इन Jio यूजर्स को देने होंगे 400 रुपए एक्स्ट्रा

जिओ के पोस्टपेड users को 400 रूपए की सिक्यूरिटी अपने पहले बिल के साथ जमा करना होगी। यदि सिक्यूरिटी मनी डिपाजिट न की तो फिर सिम काम करना बंद कर देगी । जिओ के पुराने और नए दोनों users को सिक्यूरिटी मनी जमा करना होगी। हर बिल पर सर्विस टैक्स भी लगेगा अगर GST लागु हुआ तो 18% और नहीं हुआ तो 15% अधिक होगा। Users को 303 रूपए के बिल पर कम से कम 45 रूपए का सर्विस टैक्स ज्यादा देना होगा

Comments